Add To collaction

मानव धर्म

आज दिनांक १८.१२.२३ को प्रदत्त विषय ' मानव धर्म ' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
मानव धर्म:
-------------------------------------------

अनेकों धर्म फैले हैं इस असार संसार मे,
मानव धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है,इन धर्मों के भंडार मे।

मानवता ये  पाठ पढ़ाती , सब प्राणी एक  समान है,
पशु-पक्षी और मानव, मानवता के यहां विधान है।

मानवता सिखलाती इन्सां को, हर जीव बनाया ईश्वर ने,
कोई कष्ट न पाये मानव से, मानव को बताया है रब ने।

चींटी आदि कीटों का भी मानव को देना उचित सम्मान है,
आटा  देना चींटी को ,पक्षियों को दाना देने का विधान है।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   28
7 Comments

बेहतरीन

Reply

Shnaya

19-Dec-2023 11:38 AM

Nyc

Reply

Milind salve

18-Dec-2023 07:56 PM

V nice

Reply